शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

बोलो प्रभु ! कौन हूँ मैं ? (कविता)

बोलो प्रभु !बोलो ! तुम्हें आज  बोलना होगा ,

कौन हूँ मै ? इस सवाल का जवाब देना होगा ।

मै औरत हूँ जगतजननी , शक्तिस्वरूपा अगर ,

क्योंकर बनाया मुझे भोग्या इस आदमी ने ?

मै इंसान हूँ एक जीती जागती ,ब्याँ करना होगा ।

मेरे सपने ,मेरे अरमान और मेरी खवाइशें ,

क्या कोई मायने रखते हैं तुम्हारे लिए ?

करते हो गर तुम स्वीकार तो इसे इस आदमी को भी

तुम्हें समझाना होगा ।

अहंकारी है जो , दंभी , वहशी , स्वार्थी ,कामुक पशु , दरिंदा ,

नहीं बर्दाश्त होता जिसे औरत का  आगे बढ़ना ,

नहीं रास आती उसकी चहुंमुखी तरक्की ,

जान जलती है उसकी ,

पृरुष अहम को ठेस जो लगती है उसके ,

इसीलिए रोकना चाहता है मेरा मार्ग इस तरह से ।

ईर्ष्यावश !! कुंठित होकर ,

मुझे खिलौना समझकर , मुझे प्रताड़ित कर,

कभी घर में कैद कर और कभी मेरा मान -मर्दन कर ,

मेरा आत्म-सम्मान , मेरी जिंदगी और मेरी आबरू को

समाप्त कर क्या साबित करना चाहता है? ,

तुझे समझना होगा।

अगर मै हूँ तेरी सर्व श्रेष्ठ रचना ,

है मुझमें तेरा ही अंश ,आत्म तत्व ,

तो मेरे लिए , मात्र मेरे लिए ,बस एक बार!  फिर !

धरती पर आना होगा ।

मेरे सवालों का जवाब देने हेतु तुझे एक बार तो सामने

आना ही होगा ।

आखिर कौन हूँ मै?  अब तुम्हें इस  पुरुष जगत को ,

अपनी विधि से , चाहे जैसे भी समझना होगा ।

मै नारी रूप में माँ, बहन, बीवी हूँ और बेटी भी ,

मैने हर रूप में अपना सारा जीवन दिया ,

इस पुरुष को सेवा दी, ममता दी, चाहत दी,

स्नेह दिया और अपना भोला मासूम बचपन भी ।

मगर इस कमजर्फ ,एहसान फरामोश आदमी ने मुझे क्या दिया ?

मुझे समझा केवल मांस का टुकड़ा !!

तुम क्यों अब तक इस घोर अन्याय ,अनाचार , पशुता पर भी

खामोश हो ?

बोलो प्रभु !  बोलो ! तुम्हें शीघ्र अति शीघ्र बोलना ही होगा ।

मेरे अस्तित्व पर  मंडरा रहा है खतरा ,

तुम्हें मेरा सरंक्षण करना होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दर्द भरी मुस्कान (गजल)

 

यूं तो है उसके लबों पर मुस्कान ज़रा-ज़रा ,

मगर दिल तो है दर्द से पुरजोर भरा -भरा ।

यह दिखावा इसीलिए भी ज़रूरी जहां के लिए ,

मरहम नहीं!लोगों के पास नमक है ज़रा-ज़रा ।

इक सज़ा की मानिंद जी रहा है वो जिंदगी ,

इंसान है वो कई आज़ारों से भरा- भरा ।

तक़दीर से रूठा हुआ और खुदा से भी खफा ,

है दुनिया की रंगिनियों से बेज़ार ज़रा-ज़रा ।

हर सु बेचैनी च्ंकि सुकून है उससे कोसो दूर ,

ख्वाइशों के तराजू में उम्र को पाया ज़रा-ज़रा ।

अब ऐसे में अपने ख्वाबों की ताबीर कैसे हो ‘अनु’ ,

जब रूह से क़ज़ा की दूरी है बस ज़रा-ज़रा ।

 

 

 

 

वो कौमी एकता कहाँ गयी ( गजल )

 

हिन्दू -मुस्लिम ,सिख -ईसाई ,

आपस में थे कभी भाई-भाई ।

भाई -भाई से जुदा हो गया अब,

यह खाई किसने दरम्यान बनाई ?

एक दूजे के दिल में नफरत की आग ,

आखिर किसने और क्यों भड़काई ?

एक दूजे के मजहब को मान देते थेजो ,

उनमें बैर की तहजीब कहाँ से आई ?

एक दूजे के परिवार को संभालते थे वो,

जब भी उनपर कभी बुरी घड़ी आई ।

अब बने हैं एक दूजे की जान के दुश्मन ,

हाँ !कभी  थे हमदम ,हमराज़ ,हमराही ।

इन नादानों ने तो भगवान को भी बाँट दिया ,

मंज़िल जब एक है तो इतनी राहें कैसे बन आई ?

अरे दिवानों ! महज अपने मतलब के लिए ही ,

इन सियासतदारों ने तुम्हारे बीच दीवार बनाई ।

अब न समझोगे तो कब तलक समझोगे तुम ,

आखिर बरसों पुरानी कौमी एकता कहाँ खोगई ?

वतन पूछता है तुमसे , किसके बहकावे में आकार ,

मेरी गंगो-जमुनी तहजीब की आन तुमने मिटाई ?

मेरे घर के चिरागो! ,मत लड़ो आपस में,अमन से रहो ,

नफरत की आग नहीं,मुझे चाहिए प्यार की रोशनाई ।

करोना का खौफ (गजल)

 

सुनी है जो उनके आने की आहट हमने ,

अपना सारा होशो-हवास गंवाया हमने।

पहले भी सजग थे साफ सफाई को लेकर ,

और अब नया वहम का रोग लगाया हमने।

अपनों से गले लगना,हाथ मिलाना हुआ बंद ,

और अब दूर से सलाम का चलन बनाया हमने ।

अपने ही घर जबसे नज़रबंद होकर रह गए हम ,

इस तरह देखिये खुद को ही कैदी बनाया हमने ।

हमें तो अपना पालतू सर्दी-जुकाम भी दुश्मन लगे ,

कोरोना के डर से अपना बदहाल बनाया हमने ।

अब तो ये आलम है की हर शय वायरस ही दिखे ,

ऐसे दीवाने हम न थे ,खुद को दीवाना बनाया हमने ।

 

 

 

 


लॉक डाउन है तो क्या हुआ ! (कविता)

लॉक डाउन है यदि देश में तो क्या हुआ ,

हो कर रह गए घर में कैद तो क्या हुआ ?

फुर्सत के पल मांगते ही थे तुम कभी ,

अब मिल गया पूरा वक्त तो अच्छा ही हुआ ।

इससे पहले कब फुर्सत थी घर के लिए तुम्हें ,

मिल गया घर चलो इसी बहाने परिचय हुआ ।

गैरों की तरह अपनों से बस ओपचारिकता रही ,

आज उनके बीच बैठे तो प्यार का पादुर्भाव हुआ ।

इस लॉक डाउन ने सिखाया तुम्हें संयम /सहयोग ,

तुम क्या जानो ! तुममें एक विशेष परिवर्तन हुआ ।

इस लॉक डाउन का सकारात्मक पहलू देखोगे तो !

तुमने जिया वो क्षण जो अबतक तुम्हें न मिल पाया ।

यह लॉक डाउन तो एक दिन खत्म हो जाएगा ,मित्रों !

सुनहरा दौर है जीवन का ये याद करोगे गर गुज़र गया ।

 

 

 

 

शून्य (दिवंगत अभिनेताओं की याद में )

 

सुनते आए हैं सदा से,

टूटते हैं सितारे फ़लक से ,

और फिर नए बन जाते हैं ।

गिरता है फूल शाख़ से ,

और फिर नया फूल खिल जाता है।

पेड़ों से पत्ते पुराने झरते हैं,

और फिर नये आ  जाते हैं।

कितना सहज है यह प्रकृति का परिवर्तन !

मगर सभी के लिए आसान नहीं होता यह परिवर्तन ,

वास्तव में तो कुछ आसमान ऐसे होते हैं ,

जो सितारों के टूटने से रिक्त हो जाते हैं।

कुछ गुलशन ऐसे होते हैं जो एक भी फूल के मुरझाने से

मातम में डूब जाते हैं।

और कुछ पेड़ ऐसे भी होते हैं जो  कभी भी अपने से जुदा

हुए पत्ते को भूल नहीं पाते हैं।

ये कुछ  आकुल ,व्याकुल , शोक संतप्त ह्रदय हैं ,

जो अपने सितारों ,अपने फूलों और अपने पत्तों को

कभी भूल नहीं पाएंगे ।

आजीवन भूल नहीं पाएंगे ।

दुनिया के सामने वो सामान्य व्यवहार करेंगे ,

मगर एकांत मिलते ही गम में डूब जाएंगे ।

अपने बिछड़े हुए परिजनो की यादों में ,

गिरफ्तार होकर एक शून्य में खो जाएंगे ।

अंततः सभी  मानव ह्रदय प्रकृति की तरह ,

परिवर्तन शील नहीं होते ।

प्रत्यक्ष में जो दिखते है जैसे ,

वास्तव में वो नहीं होते।

समय की धूल पड़ भी जाए दिल रूपी आईने पर ,

मगर उससे तस्वीर  धुंधली हो बेशक हो जाए ,

मगर मिट नहीं सकती ।

अन्ततः कुछ विशेष लोगों की कमी भी ,

जीवन में कभी पूरी नहीं होती ।

एक शून्य छोड़ जाती है ।

और शून्य की भरपाई कभी नहीं होती।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हाय रे मजदूर जीवन (कविता)

 हाय रे मजदूर जीवन ,तेरी यही कहानी ,
भूखा प्यासा तन और आँखों में है पानी ।
विकास का पहिया चले देश का तेरे दम पर ,
इस भाग्य विधाता की किसी क्द्र न जानी ।
अपना सबकुछ होम कर जो करते मेहनत ,
परंतु पूरा वेतन देने में मालिक करे आनाकानी ।
कोई पूछे तो इनके दिल से कैसे गुज़र होता है? ,
बड़ी मुश्किल है महानगरों में जिंदगी निभानी ।
महंगाई के इस युग में क्या पहले कम दुखी थे !
उस पर महामारी ने आकर शुरुकर दी पैठ जमानी ।
गाँव से तो आए थे स्वजनो को छोडकर धन कमाने ,
मगर जब जीवन चर्या नहीं तो बेहतर है जान गंवानी ।
मरण तो लिखा ही है मजदूर संग घर मरे या सड़क पर ,
ऐसे में इनकी नज़र में महामारी से बचना है बड़ी नादानी ।
सरकार की योजनाए / सुविधाएं सारी किसके लिए है ?
विश्वास -अविश्वास के चक्रव्यूह में फंसी पूरी कहानी ।
यह कोई दो दलों की राजनीति है या कोई षड्यंत्र रचा हुआ ,
जिनके पाटन के बीच पिस रही है मजदूरों की ज़िंदगानी ।
भाग्य विधाता होकर भी देश का जो है भाग्य हीन ,लाचार,
ऐसे असहाये मजदूर जीवन को देखकर आ जाता है आँखों में पानी।

संवेदनाओं पर तुम्हारा ही अधिकार क्यों ?

 हे मनुष्य !
माना की हम पशु हैं,
परंतु है तो प्राणी ।
प्राण हम में भी बस्ते हैं।
सुख-दुख ,हर्ष -विषाद ,
पीड़ा -आनंद आदि हमारे
जीवन के भी अंग हैं।
भाग्य – दुर्भाग्य हमारे भी
जीवन के साथ ही जुड़ा है।
मान-अपमान को हम भी
महसूस करते हैं।
हम में भी होती है, ममता,प्रेम ,करुणा ,
दया , सहयोग ,जितनी की तुममें ।
अपितु तुम से अधिक ।
तुमने तो यह  सभी अमूल्य निधि खो दी है,
जो तुम्हें मानव बनती थी।
मगर तुम तो हम से भी नीचे गिर गए।
तुमने जो निधि खोयी ,
हमने अब तक सँजो के रखी हुई है,
पशु होकर भी।
हम तो पशु होकर भी कभी पशुता पर नहीं उतरे ।
और तुम मानव होकर मानवता ही भूल गए।
तब भी तुम्हारा इन संवेदनाओं पर अधिकार है  क्यों ?
मात्र इसीलिए ! की तुम सर्वाधिक शक्तिशाली ,बुद्धिशाली
विकसित प्राणी ,इस धरती पर ।
और हम तुमसे निम्न बुद्धि ,निर्बल, मुक ,
अविकसित प्राणी इस धरती पर।
मगर न्यून सही बुद्धि तो है हमारे पास,
तुम्हारे जितना विशाल न सही ,
ह्रदय भी है हमारे पास ।
फिर संवेदनाओं पर केवल तुम्हारा ही एकाधिकार कैसे ?
हमारा समाज भले ही तुम्हारे समाज जैसा विस्तृत और विकसित न हो ,
मगर हमारे समाज में भी एक परिवार होता है,
माँ -पिता ,भाई-बंधु ,सभी होते हैं तुम्हारी तरह ।
मगर तुम्हारे रिश्ते स्वार्थ से बंधे होते हैं, हमारे नहीं।
एक इंसानी माँ की भावनाओं ,और एक पशु माँ की भावनाओं में,
क्या अंतर होता है?
एक इंसानी शिशु , बच्चों की बालसुलभ चंचलता ,हठ में कोई
अंतर होता है क्या ?
वास्तव में हम में  और तुम में कोई अंतर नहीं।
रुधिर तुम्हारे तरह हमारे रगों में भी बहता है।
नयन हमारे भी अश्रु बहाना जानते है।
बेजुबान ही सही ,भावनाओं की भाषा तुमसे अधिक समझते हैं।
चोट ,घाव ,जलन , तपन ,हम भी महसूस करते हैं।
स्नेह का स्पर्श भी महसूस करते हैं।
मगर अफसोस ! तुम्हारे छ्ल ,प्रपंच को हम नहीं समझते ।
यह मानवीय गुण हम में नहीं है।
बस इसी गुण से हम तुमसे पिछड़ गए।
अगर यह गुण हमारे में भी होते तो हम कभी तुमसे न हारते ,
और ना ही धोखा खाते ।
मगर फिर भी हम यही कहते हैं,
हम  तुमसे बेहतर है।
जिन मानवीय उत्तम गुणो की अमूल्य निधि को उम भूल चुके हो ,
जिन संवेदनाओं को भूलकर तुम संवेदनहीन बन गए हो ,
हम अब भी है संवेदन शील तुमसे अधिक ,
तो तुम्हारा संवेदनाओं पर एकधिकार क्यों ?

हम मनोरंजन का साधन नहीं .... (पालतू पशुयों का दर्द )

 हम मनोरंजन का साधन नहीं,
मगर तुम हमें इससे अधिक क्या समझते हो ।
हम तुम्हारे घर की शोभा बढ़ाएँ ,
बस इसीलिए हमें पालते हो ।
हमारे गले में अपने नाम का पट्टा डाल ,
हम पर अपना अधिकार जमाते हो।
फिर बड़ा ख्याल कर पालन-पोषण कर ,
अपार स्नेह लुटाकर हमें अपना आदी बना लेते हो।
और जब मन भर गया गली के किसी नुक्कड़ पर
बेसहारा छोड़ आते हो।
हम उस समय खुद को लुटे हुए ठगा सा महसूस करते हैं।
तुमने तो हमें समझा मनोरंजन का साधन ,
मगर हम नासमझ ,भोले ,मासूम प्राणी तुम्हे अपना खुदा समझ बैठे ।
यह हमारी भूल थी की तुम हो क्या ,और हम तुम्हें क्या समझ बैठे ।
यदि मान लो हम तुम्हारे घर जीवन पर्यंत तक रह ले ,
तो भी तुम अपने जीवन से हमें नहीं जोड़ते ।
दुख-दर्द, गम-खुशी ,हार जीत जीवन की खुद झेलते हो ,
मगर हमें  उसमें शरीक नहीं करते ।
सोचते होंगे ! ”पशु है क्या कर लेगा !”
अरे एक बार तो  सच्चे मन से गले लगाकर तो देखो ,
कसम से बड़ा सुकून पायोगे ।
मैं हूँ हाड़ मास का,चलता फिरता जीव,
मुझमें भी अपने जैसा धड़कता हुआ दिल पायोगे ।
फिर निराशा में अपने जीवन से पलायन की सोच भी न पायोगे।
और यदि ऐसा ख़्याल भी आया तो मेरा ख़्याल कर रुक जायोगे ।
मगर ऐसा हो सकता है तभी जब तुम हमें ,
अपने जीवन का सच्चा और स्थायी साथी बनाओगे ।
क्योंकि हम भी ईश्वर की कृति जीव हैं इस धरती पर ,
कोई मनोरंजन का साधन नहीं।

एक अंजाना सफर (गजल)

आए ही कब थे अपनी खुशी से हम ,

न ही जाना हो पाएगा अपनी खुशी से ।

क़ज़ा जो आ खड़ी हुई दर पर अपने ,

कैसे रुसवा कर सकते हैं हम भला उसे ?

जिंदगी भर की कमाई है जो हमने की ,

खुल रहे हैं नेकियों-बदियों के हिसाब से।

सामने है नज़रों के अब हमारे सारी जिंदगी ,

तस्वीर दर तस्वीर ज्यों किसी फिल्म जैसे ।

सँजोये जीतने मालो -दौलत ,एशो इशरत ,

रिश्ते -नाते सब अब लग रहे  हैं बेगाने से ।

हमारी तो अब हस्ती ही बिखरे जा रही है 'अनु'

जिस्म खाक हो गया रूह के निकल जाने से ।

अरमानो -खवाइशों की औकात की क्या पुछें ,

मिट गयी सब जिंदगी का चिराग बुझने से ।

यह दुनिया है खूबसूरत धोखे से कमतर नहीं,

एहसास हुआ तब जब मिले नूर ऐ इलाही से ।